संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Sittanvasal Caves - Karnataka

चित्र
 Sittanvasal Caves - Tamil Nadu सित्तानवासल की गुफाएं दक्षिण भारत के तामिल नाडू के तंजौर जिले के अंतर्गत पुडुकोट्टाई से उत्तर - पश्चिम की ओर 9 मील कि दूरी पर कृष्णा नदी के तट पर स्थित है । सित्तानवास्ल शब्द का अर्थ है जैन संतों का निवास स्थान । यह गुफाएं जैन धर्म से संबंधित है। इन गुफाओं की खोज 1934 में प्रोफ़ेसर दुर्बिल ने कि थी । इन गुफाओं का निर्माण काल 7 वीं से 8 वीं सदी माना जाता है । यह गुफाएं पूर्ण चित्रों से अलंकृत थी , किंतु वर्तमान समय में इन गुफाओं कि छतों एवं स्तंभों पर ही चित्र प्राप्त है । पल्लव शासक महेंद्र वर्मन ने इन गुफाओं में पांच जैन मूर्तियो का निर्माण करवाया था । जैन धर्म से संबंधित कला का प्रथम उदाहरण यही से प्राप्त है । गुफा कि छतों पर मीन, मकर , कच्छप , भैंस और पक्षियों के समुदाय , तीन दिव्य पुरुष आकृतियां फूल तोड़ते हुए दर्शाया गया है । अर्धनारीश्वर का उत्कृष्ट चित्र , एक राजा , एक गंधर्व का चित्रण जिसके हाथ में कमल है , चित्रित है । खंभों के ऊपरी भाग में दो अप्सराओं का चित्र अंकित है । सित्तानवासल की गुफाओं को चट्टान काटकर बनाया गया है । सित्तानवासल को अहीर क