Sringeri - Karnataka

Sringeri - Karnataka श्रृंगेरी शारदा पीठ कर्नाटक राज्य के चिकमगलूर जिले में तुंगा नदी के तट पर स्थित है । यह शारदा पीठ आदी गुरु शंकराचार्य द्वारा ईसवी सन् 725 मे भारतवर्ष मे स्थापित हिन्दू धर्म के चार पीठों मे से एक दक्षिण पीठ है । यह मंदिर एक छोटी पहाड़ी के ऊपर स्थित है जहां लगभग 170 सीढ़िया पार कर पहुंचा जा सकता है । यह मंदिर तुंगा नदी के पार नरसिंह वन मे स्थित है । यह शहर श्री शारदम्बा , श्री विद्याशंकर, श्री मलहनीकरेश्वर और अन्य देवताओं के मंदिरों में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है। श्रृंगेरी नाम ऋष्यश्रृंग-गिरि से लिया गया है, जो पास की एक पहाड़ी है जिसके बारे में माना जाता है कि इसमें ऋषि विभांडक और उनके पुत्र ऋष्यश्रृंग का आश्रम था। रामायण के बाल-कांड के एक प्रसंग में , वशिष्ठ बताते हैं कि कैसे ऋष्यश्रृंग ने रोमपद के सूखे से त्रस्त राज्य में बारिश लाई। श्री आदि शंकराचार्य ने अपने शिष्यों को रहने और शिक्षा देने के लिए इस स्थान को चुना था, क्योंकि जब वे तुंगा नदी के किनारे टहल रहे थे, तो उन्होंने एक फन उठाए हुए नाग को देखा, जो प्रसव पीड़ा से गुज...