संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Ajanta Caves Maharashtra / अजंता गुफा

चित्र
 Ajanta Caves/ Maharashtra अजंता गुफा  महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से करीब 100 km की दूरी पर स्थित एक विशालकाय पारिजात वृक्ष की  घाटी में सुंदर मनोरम अजंता को एक विशाल घोड़े की नाल के आकार में तैयार किया गया है । इन गुफाओं को एक ही शिलाखंड को तराशकर बनाया गया है । ये गुफाएं आरंभिक बौद्ध वास्तुकला , गुफा चित्रकला एवं शिल्पकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है । इन गुफाओं मे भगवान बुद्ध को समर्पित पूजा कक्ष , विहार , और बौद्ध मठ स्थित है , जहा बौद्ध मठ वासी ध्यान तथा बौद्ध उपदेशों का अध्ययन करते थे । इन गुफाओं की दीवारों पर बुद्ध के जीवन संबंधी घटनाओं को तराशा गया है । 700 वर्षों तक व्यस्त रहने के बाद अजंता गुफाओं को जैसे भुला दिया गया । ये गुफाएं लगभग एक सदी से भी अधिक समय तक मानो काल के अन्तराल में छिपी रही । 1819 में  ब्रिटिश सेना  के अधिकारी John Smith   ने  इन गुफाओं की खोज की । इन गुफाओं के आकार का दृश्य घोड़े की नाल के समान दिखता है । इन गुफाओं की विशेषता यह है कि इन गुफाओं का निर्माण छत से नीचे की ओर हुआ है ।  गुफाओं में चित्र की रचना वकाटक और चालुक्य के शासन काल की मानी जाती है । अजंता मे