संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Varah Caves - Tamilnadu

चित्र
 वराह गुफा मंदिर - तमिलनाडु तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले मे बंगाल कि खाड़ी के कोरोमंडल तट पर मामल्लपुरम में स्थित एक प्राचीन गुफा मंदिर है। यह मंदिर चट्टान को काटकर बनाया गया है । यह मंदिर पहाड़ी चोटी पर स्थित गांव का एक हिस्सा है , जो महाबलीपुरम से 4 km ( 2.5 मील ) उत्तर में स्थित है । यह प्राचीन मंदिर सातवीं सदी के अंत से भारतीय रॉक कट वास्तुकला का एक अप्रतिम उदाहरण है । इस मंदिर के ऐतिहासिक परिदृश्य और खूबसूरती को देखते हुए इसे 1984  मे UNESCO द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया जा चुका है । भगवान विष्णु की प्रतिमा इस मंदिर का मुख्य आकर्षण है । वराह अवतार में भगवान विष्णु कि यह मूर्ति एक पौराणिक कथा को चित्रित करती है जब धरती माता को बचाने के लिए श्री विष्णु ने वराह अर्थात सूअर ( कूर्म ) का रूप धारण किया था । पौराणिक कथा के अनुसार जब हिरण्याक्ष ने धरती माता को कष्ट पहुंचाया तब मां वसुंधरा जल में डूब गई थी । तब भगवान विष्णु ने वराह अवतार लेकर राक्षस को मारकर अपने दांतों के सहारे धरती माता की रक्षा की । गुफा में सबसे प्रमुख मूर्ति हिंदू भगवान विष्णु की है, जो वराह या सूअर के अवतार में भू