Konark Sun Temple - Oddisa

Konark Sun Temple - Oddisa भारत के उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी जिले से 26 km दूर समुद्र तट पर उत्तर पूर्व में कोणार्क में स्थित 13वी सदी (1250) का एक सूर्य मंदिर है । जो कोणार्क सूर्य मंदिर ( Konark Sun Temple ) के नाम से प्रसिद्ध है। इस मंदिर का निर्माण पूर्वी गंगवंश के राजा प्रथम नरसिंह देव के द्वारा करवाया गया । यह मंदिर बारह वर्षों मे बनकर तैयार हुआ । इस मंदिर की रचना रथ के रूप में कि गई है जिसमे 24 पहिए ( 12 जोड़े ) है जो बारह राशियों को प्रदर्शित करते हैं । इस मंदिर को ( UNESCO ) ने 1984 में विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी है । भारतीय 10 रुपए के नोट के पीछे भी कोणार्क सूर्य मंदिर का चित्र अंकित है। यह मंदिर सूर्य देव को समर्पित था , स्थानीय लोग इसे " बिरंची नारायण " कहते थे। इसी कारण इस क्षेत्र को ( अर्क = सुर्य ) का क्षेत्र या पद्म क्षेत्र कहा गया है । इस मंदिर का निर्माण लाल बलुआ पत्थर से हुआ है तथा काले ग्रेनाइट के पत्थरों से हुआ है जिसके कारण इसे भारत में ( Black Pagoda ) के नाम से भी जाना जाता है । यह मंदिर कलिंग शैली में निर्मित है । इस मंदिर में सूर्य देव को ...