Mahendra Caves - Pokhra Nepal

 Mahendra Caves - Pokhra Nepal 


महेंद्र गुफ़ा एक विशाल चुना पत्थर की गुफा है, जो पोखरा  - 16 बटुलेचौर , के कास्की जिले में स्थित है । यह प्राचीन गुफा नेपाल के पश्चिमी क्षेत्र के पोखरा शहर में स्थित है । यह गुफा समुद्र तल से लगभग 1100 m ऊपर है । इस गुफा मन्दिर की खोज 1950 के दशक मे पोखरा के चरवाहों ने की थी । इस गुफा का निर्माण युवा ( प्लिस्टोसिन ) चुना पत्थर से हुआ है । इस गुफा का प्राचीन नाम - " अधेरो भवन " था , जिसका शाब्दिक अर्थ है - अंधकारमय निवास स्थान । इस गुफा का नाम देश के तत्कालीन शासक स्वर्गीय राजा महेंद्र बीर विक्रम शाह देव के नाम पर पड़ा  । महेंद्र गुफ़ा भगवान शिव को समर्पित है । इस गुफा मे एक छोटा मंदिर है , जहा एक शिवलिंग , सिद्धिविनायक  और एक गाय की मूर्ति स्थापित है ।

महेंद्र गुफ़ा के निकट दो अन्य गुफाएं भी है । 

1 - कुमारी गुफा 

2 - चमगादड़ गुफा ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Badami Caves / बादामी गुफा Karnataka

Mirzapur / मिर्जापुर उत्तर प्रदेश

Bhimbetka Rock Shelters भीमबेटका की गुफाएं ( भारत )