Rameshwar Temple - Tamilnadu

रामेश्वरम धाम - तमिलनाडु चार धामों में से एक रामेश्वर धाम भारत में स्थित तमिलनाडु ( दक्षिण ) का एक प्रमुख धाम है । हिंदुओं का यह प्रमुख तीर्थ स्थल हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी से चारों ओर से घिरा हुआ एक सुंदर शंख आकार द्वीप है । मद्रास राज्य के रामनाथपुरम जिले में भारत के दक्षिणी सीमा के अंतिम स्थल पर यह रामेश्वर द्वीप है । यह द्वीप पुराणों में गंधमादन पर्वत के नाम से वर्णित है । श्री राम के नाम पर इसका नाम रामेश्वर हुआ क्योंकि भगवान श्री राम ने ही इसे यहां स्थापित किया था । रामेश्वर की स्थापना की कथा कुछ इस प्रकार है - माता सीता की खोज करते हुए श्री रामचंद्र जी सुग्रीव की सेना को साथ लेकर यहां आए । रावण पर आक्रमण करने के लिए समुद्र को पार करना अति आवश्यक था , तब प्रभु श्री राम ने सागर से मार्ग मांगा परंतु सागर ने मार्ग नहीं दिया । श्री राम को क्रोध आया उन्होंने अग्निबाण के द्वारा सागर को सुखा देने की बात सोची , तभी समुद्र देव ने एक ब्राह्मण के रूप में प्रकट होकर उनसे क्षमा मांगी और एक पुल निर्माण करने की बात कही । तत्पश्चात विश्वकर्मा के पुत्र नल और नील जो महान शिल्पी थ...