Udaygiri Caves - Madhya Pradesh

उदयगिरी की गुफाएं - मध्य प्रदेश एकमुखी शिवलिंग गुफा संख्या (4) उदयगिरी मध्य प्रदेश में विदिशा के निकट स्थित एक गुप्त कालीन गुफा है। यह गुफा अपने अंदर पौराणिक आख्यान तथा शिल्प कलाओं की खूबसूरती को समेटे हुए विश्व भर में प्रसिद्ध है। यहा कुल 20 गुफाओं का समूह है। यह गुफाएं बेतवा की सहायक नदी बेस नदी के तट पर स्थित है। गुफाएं पांचवी शताब्दी के आरंभिक काल कि है । चट्टानों को काटकर बनाई गई इन गुफाओं के भीतर भारत के प्राचीनतम मंदिर और उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां मौजूद है। इन गुफाओं से प्राप्त शिलालेखों के आधार पर यह स्पष्ट है कि इनका निर्माण गुप्त राजाओं द्वारा कराया गया है। इन गुफाओं का संबंध हिंदू तथा जैन धर्म से है । विदिशा से वैसनगर होते हुए उदयगिरि पहुंचने का मार्ग है। गुफाओं की कटाई करके छोटे छोटे कमरों के रूप मे गुफाओं का निर्माण किया गया है । गुफा संख्या 1 और 20 को जैन धर्म का माना गया है । इन गुफाओं से प्रस्तर मूर्तियों के प्रमाण मिले हैं। उदयगिरी को पहले निचैगिरी के नाम से भी जाना जाता था । कालिदास ने भी इसे इसी नाम से संबोधित किया है। वराह प्रतिमा ...