Padmnabh Swami Mandir - Thiruvananthapuram

Padmnabh Swami Mandir - Thiruvanthampuram भारत के केरल राज्य के तिरुवनन्तपुरम मे स्तिथ भगवान विष्णु का एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर पद्मनाभस्वामी मंदिर एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों मे से एक है । इस मंदिर का निर्माण ( 1733 ई ) राजा मार्तंड द्वारा करवाया गया था । यह मंदिर दक्षिण भारतीय वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है । पद्मनाभ स्वामी मंदिर के साथ एक पौराणिक कथा जुड़ी है । मान्यता है कि सबसे पहले इस स्थान से भगवान विष्णु की एक प्रतिमा प्राप्त हुईं थी जिसके बाद उसी स्थान पर इस मंदिर का निर्माण करवाया गया है । मंदिर के गर्भगृह मे भगवान विष्णु शेषनाग पर शयनमुद्रा मे विराजमान है । इस विश्राम अवस्था को " पद्मनाभ " कहा जाता है जिसके कारण यह मंदिर पद्मनाभ स्वामी मंदिर के नाम से विश्व भर मे विख्यात है । तिरुवनन्तपुरम नाम भगवान के " अनंत " नामक नाग के नाम पर ही रखा गया है । मंदिर के एक ओर समुद्र तट है तथा दूसरी ओर पश्चिमी घाट मे पहाड़ियों का अद्भुत सौंदर्य देखने को मिलता है । माना जाता है की मंदिर ऐसे स्थान पर स्थित है जो सात परशुराम क्षेत्रों में से एक है । स्कंद पुराण और पद्म पुराण ...